Baikunth Chaturdashi Mela- कमलेश्वर महादेव में खड़ा दीया अनुष्ठान

Baikunth Chaturdashi Mela- श्रीनगर (गढ़वाल) में 4 से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ सोमवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से मेले का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में मेले की संरक्षक जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया, नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी, और नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मेले की औपचारिक शुरुआत की। उद्घाटन के बाद जीजीआईसी श्रीनगर की छात्राओं ने शिव वंदना और पारंपरिक छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर श्रीनगर को ‘सोलर सिटी’ बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी को सभी प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षण के बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।

मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी। रात्रि में कमलेश्वर महादेव मंदिर में संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले नि:संतान दंपत्ति ‘खड़ा दीया अनुष्ठान’ करेंगे।

Baikunth Chaturdashi Mela- यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि श्रीनगर की संस्कृति, परंपरा और विकास की झलक भी प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *