Badrinath Yatra- बरसात के थमते ही श्री बदरीनाथ धाम यात्रा ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। तीर्थ मार्गों के सुचारू होने से अब श्रद्धालु सुगमता से धाम पहुंच रहे हैं। वर्तमान में पितृ पक्ष के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्राद्ध व तर्पण हेतु बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को समिति के श्री बदरीनाथ धाम कार्यालय में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की अध्यक्षता में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Badrinath Yatra- यात्रा मार्ग, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था पर विशेष जोर
Badrinath Yatra- बैठक के पश्चात मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर परिसर, सिंहद्वार, तप्तकुंड और गांधी घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दर्शन व्यवस्था, पूजा और भोग-प्रसाद, निर्माण कार्य और कार्यालयीय प्रबंधन से जुड़े विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य कार्याधिकारी ने श्रद्धालुओं को सरल और व्यवस्थित दर्शन अनुभव देने की बात दोहराते हुए कहा कि दर्शन पंक्ति में रेलिंग और शेल्टर लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, जहां-जहां अतिक्रमण हुआ है, वहां प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
Badrinath Yatra- सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय
मुख्य कार्याधिकारी ने पुलिस, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, होमगार्ड्स के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर धाम की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सहायता प्रबंधन पर चर्चा की। सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं