Anil Baluni- उत्तराखंड में आपदा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, देवप्रयाग डिग्री कॉलेज के पास सोमवार को बड़ा हादसा टल गया, जब सांसद अनिल बलूनी और विधायक विनोद कंडारी का वाहन अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया, दोनों नेता आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने देवप्रयाग आ रहे थे, तभी पहाड़ी से गिरे मलबे ने उनके वाहन को घेर लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ, मलबे में फंसे वाहन को एनएच विभाग की टीम ने निकालना शुरू किया जबकि सांसद बलूनी तहसीलदार के वाहन से देवप्रयाग पहुंचे और तय कार्यक्रमों में शामिल हुए, इसके बाद वे निजी वाहन से देहरादून लौट गए।
घटना के बाद सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड ने अतिवृष्टि और भूस्खलन की वजह से गहरे घाव झेले हैं, जिन्हें भरने में लंबा समय लगेगा उन्होंने कहा कि “कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में जो भयावह दृश्य देखा, वही बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड कितनी बड़ी प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है।”
Anil Baluni- सांसद बलूनी ने बाबा केदारनाथ से सभी लोगों की सुरक्षा, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की, साथ ही उन्होंने आपदा राहत कार्यों में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवानों और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना की।