Amit Shah Post on Dhami- अमित शाह की पोस्ट ने बढ़ाई सीएम धामी की सियासी ताकत

Amit Shah Post on Dhami- उत्तराखंड में हाल ही में आयोजित निवेश सम्मेलन के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, उन्होंने कहा कि एक पहाड़ी राज्य में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना अपने आप में एक बड़ी सफलता है और इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।

शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में खुद अमित शाह ने शिरकत की थी, मंच से भी उन्होंने धामी सरकार की नीतियों और प्रयासों की प्रशंसा की थी, लेकिन सोमवार को फेसबुक पोस्ट के ज़रिए की गई यह प्रतिक्रिया राजनीतिक हलकों में खास चर्चा का विषय बन गई है, पोस्ट में शाह ने लिखा, “पर्वतीय राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं होता, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने यह कर दिखाया है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को ‘मेहनती और भरोसेमंद नेता’ बताते हुए उनके नेतृत्व की खुलकर तारीफ की।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह केवल एक शाब्दिक प्रशंसा नहीं है, बल्कि यह संकेत भी है कि मुख्यमंत्री धामी को केंद्र सरकार का स्पष्ट समर्थन प्राप्त है, पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता था, अब अमित शाह की ओर से मिले सार्वजनिक समर्थन से उनकी राजनीतिक हैसियत और मज़बूत होती दिख रही है।

Amit Shah Post on Dhami- बीजेपी के भीतर भी इस पोस्ट को एक सटीक संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी को दिल्ली का विश्वास प्राप्त है और वे भविष्य में राष्ट्रीय राजनीति में भी एक प्रभावशाली चेहरा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *