Aditya Singh Negi- टिहरी के आदित्य ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Aditya Singh Negi- उत्तराखंड के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य सिंह नेगी ने थाईलैंड में आयोजित बैट योनेक्स पथुमथानी जूनियर इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 आयु वर्ग का गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया, यह प्रतियोगिता 9 से 15 दिसंबर तक थाईलैंड के पथुमथानी में आयोजित हुई थी।

मलेशिया के खिलाड़ी को हराया

आदित्य सिंह नेगी, जो सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र हैं, फाइनल मुकाबले में मलेशिया के शी हॉंग चैम को सीधे दो सेटों में 21-17 और 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, आदित्य के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे उत्तराखंड और भारत को गर्व महसूस हुआ है।

Aditya Singh Negi- बधाइयों का तांता

बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने आदित्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आदित्य ने अपने प्रदर्शन से स्कूल, उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है, यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है।”

Aditya Singh Negi-प्रतियोगिता का विवरण

  • यह प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिता थाईलैंड के पथुमथानी में आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया भर से प्रतिभाशाली शटलरों ने हिस्सा लिया, आदित्य का गोल्ड मेडल जीतना उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।
  • आदित्य की इस सफलता से उनके परिवार, कोच, और पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है, उनकी इस जीत को राज्य के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

अठाली गांव बनेगा पहला Solar Village

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *