Action Against negligent policemen- एक बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है। यहां एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी दीपा जोशी भी शामिल हैं। तीनों पुलिसकर्मियों पर अनियमितता और ड्यूटी में लापरवाही (negligent) का आरोप है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त हैं।
वो इससे पहले लामाचौड़ की पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर चुके हैं। अब एसआई दीपा जोशी समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। महिला एसआई दीपा जोशी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही थीं।
कांस्टेबल मोहन सिंह इसी यूनिट के सदस्य थे। उन्हें भी सस्पेंड किया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार प्रभारी व सिपाही के विरुद्ध अनियमितता व ड्यूटी में लापरवाही (negligent) समेत कई अन्य शिकायतें मिल रही थी।
शिकायतों की जांच कराई गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। जिस पर दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा भीमताल थाने के वाहन चालक हिमांशु जोशी के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई हुई है। हिमांशु के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही (negligent) बरतने की शिकायत मिली थी।
उनकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष ने एसएसपी को भेजी थी। एसएसपी ने चालक हिमांशु को भी निलंबित कर दिया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, उन्होंने दो टूक कहा है कि लापरवाही (negligent) बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले वह लामाचौड़ की पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर चुके हैं।