Health System- प्रसव पीड़ा में फंसी गर्भवती, एंबुलेंस में ही हुआ प्रसव

Health System- रुद्रप्रयाग जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ग्राम भटगांव (नगरासू) निवासी नीमा देवी पत्नी गुरुदेव सिंह को गुरुवार देर रात अचानक प्रसव पीड़ा हुई, परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। एंबुलेंस मौके पर तो पहुंची, लेकिन नगरासू से महज दो किलोमीटर दूर शिवनंदी के पास अचानक खराब हो गई।

दूसरी एंबुलेंस आने में करीब एक घंटे की देरी हुई और इसी बीच खराब एंबुलेंस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। सौभाग्य से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और फिलहाल जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती हैं।

Health System- स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश राणा ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि “जब 108 एंबुलेंस बार-बार खराब हो रही हैं, तो स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की बातें बेमानी लगती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “नगरासू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति विशेषज्ञ की मांग लंबे समय से लंबित है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।”

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि जिले के लिए शासन से 20 नई एंबुलेंस की मांग की गई है। वर्तमान में जिले में कुल 12 एंबुलेंस हैं, जिनमें से केवल आठ ही संचालन योग्य स्थिति में हैं।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एंबुलेंस की तकनीकी खराबी ने व्यवस्था की पोल खोली हो। बीते जुलाई माह में चोपड़ा–गढ़ीधार मार्ग पर बोलेरो हादसे के दौरान भी एंबुलेंस घटनास्थल से कुछ सौ मीटर पहले ही खराब हो गई थी, जिसके बाद दूसरी एंबुलेंस मंगानी पड़ी थी।

Health System- स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन एंबुलेंस की फिटनेस जांच में केवल औपचारिकता निभा रहा है, लगातार हो रही गड़बड़ियां अब जिले की स्वास्थ्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *