Tehri Accident- टिहरी जिले के दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग पर मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तरकाशी से लौट रहे दो युवक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 19 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र गोविंद सिंह राणा निवासी मुखमालगांव पट्टी उपली रमौली और 17 वर्षीय विपिन पुत्र अजय पोखरियाल निवासी ग्राम पोखरी पट्टी उपली रमौली के रूप में हुई है।
दोनों युवक आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे और देर रात घर लौट रहे थे।घटना की जानकारी ओनालगांव निवासी सुरेश सिंह ने तुरंत थाना लंबगांव पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि दीनगांव-मुखेम सड़क संकरी और मोड़ों से भरी है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
Tehri Accident- ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर गार्ड रेल और चेतावनी संकेत बोर्ड नहीं हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।