Haridwar Stampede- रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए, घटना उस समय हुई जब मंदिर की ओर बढ़ती भीड़ में करंट फैलने की अफवाह फैल गई, देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई, लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और कई दब गए।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाला, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राहत-बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और वह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
Haridwar Stampede- आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे “सिस्टम की विफलता” बताया और उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी हादसे पर दुख जताया और भीड़ प्रबंधन की योजनाओं पर सवाल उठाए, यह हादसा प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी है कि तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें…