Mukesh Pal Uttarakhand- अमेरिका में उत्तराखंड का परचम लहराया, मुकेश पाल ने जीते दो पदक

Mukesh Pal Uttarakhand- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीआईडी, हल्द्वानी में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने शिष्टाचार भेंट की, मुकेश पाल ने हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम (अलाबामा) में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने मुकेश पाल को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है, उन्होंने कहा कि राज्य के युवा देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

Mukesh Pal Uttarakhand- उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें पुलिस और अग्निशमन विभागों से जुड़े प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं, मुकेश पाल की इस उपलब्धि से न केवल उत्तराखंड पुलिस की छवि मजबूत हुई है, बल्कि राज्य का नाम भी वैश्विक मंच पर रोशन हुआ है।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *