Uttarakhand News- भारी बारिश से पहाड़ों में आफत, चारधाम यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलधार बारिश का असर चारधाम यात्रा पर गंभीर रूप से पड़ रहा है, बुधवार देर रात ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ के पास भारी मलबा गिरने से बाधित हो गया, जिससे बदरीनाथ की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में रुकना पड़ा।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी बारिश का असर देखने को मिला, खराब मौसम के चलते सोनप्रयाग में कुछ समय के लिए यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगानी पड़ी। वहीं यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों की परेशानी लगातार 12वें दिन भी खत्म नहीं हुई। ओजरी के पास मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे अभी तक बंद है। राजमार्ग निर्माण खंड द्वारा यहां बैली ब्रिज तैयार किया जा रहा है, जो दोपहर बाद तक खुलने की उम्मीद जताई गई है।

Uttarakhand News- प्रदेशभर में 87 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेशभर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब भी कुल 87 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।

जिलावार विवरण:

  • चमोली – 17 सड़कें
  • पिथौरागढ़ – 15 सड़कें
  • उत्तरकाशी – 12 सड़कें (जिसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल)
  • बागेश्वर – 9 सड़कें
  • टिहरी – 8 सड़कें
  • नैनीताल – 7 सड़कें
  • पौड़ी – 6 सड़कें
  • देहरादून – 5 सड़कें
  • चंपावत – 3 सड़कें
  • अल्मोड़ा – 1 सड़क

Uttarakhand News- मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। येलो अलर्ट के तहत लोगों को सतर्क रहने, नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Uttarakhand News- प्रशासन अलर्ट मोड पर

चारधाम यात्रा के बीच खराब मौसम और बार-बार हो रहे भूस्खलनों से प्रशासन और श्रद्धालुओं दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और राहत-बचाव दलों को सक्रिय रखने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *