Chamoli Weather- उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा के पास मलबा आ गया है, जिससे यातायात बाधित है। उधर, केदारनाथ यात्रा को मौसम के मद्देनज़र रोक दिया गया है, ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 66 केवी की विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से रातभर से बिजली की आपूर्ति ठप है। बिजली विभाग की टीम लाइन में गड़बड़ी तलाशने में जुटी हुई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चमोली जिले के सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
Chamoli Weather- सड़कें और हाईवे बाधित
नंदप्रयाग के पास पर्थाडीप में बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा, जिसे बाद में खोल दिया गया।
- उमट्टा में मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है।
- केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है।
- Chamoli Weather- राज्यभर में भारी नुकसान
- राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार:
- प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 50 से अधिक सड़कें बंद हैं।
देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, और टिहरी जिलों में कई ग्रामीण मार्गों पर मलबा और भूस्खलन से आवाजाही ठप है।
Chamoli Weather- आपदा से जान-माल का नुकसान
1 जून से अब तक:
- 143 भवनों को नुकसान
- 133 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
- 8 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त
- 2 पूरी तरह ध्वस्त
- 21 लोगों की मृत्यु, 11 घायल, और 9 लोग लापता
राज्य सरकार की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, साथ ही उच्च सतर्कता बरती जा रही है ताकि आगे होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें…