International Yoga Day- उत्तराखंड के कर्णप्रयाग स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 800 से अधिक प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया, पारंपरिक स्वागत के बीच मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य की नई योग नीति का भी औपचारिक अनावरण किया।
इस विशेष कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, योग गुरु भारत भूषण, और विभिन्न देशों के राजनयिकों की उपस्थिति ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर बच्चों से संवाद भी किया और योग के प्रति उनके उत्साह की सराहना की।
International Yoga Day-योग केवल अभ्यास नहीं, जीवनशैली है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर योग दिवस के मौके पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“योग भारत की प्राचीनतम और गौरवशाली परंपरा का अमूल्य उपहार है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड की धरती से निकला योग आज वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित हो चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ व संतुलित समाज के निर्माण में योगदान दें।
यह भी पढ़ें…
घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज
International Yoga Day- उत्तराखंड की नई योग नीति पर विशेष जोर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की योग नीति का भी अनावरण किया गया, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड को योग और वेलनेस पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाना है। इस नीति के तहत स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर योग की पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।