Uttarakhand Land Mafia- राजधानी दून में भूमाफिया पर निरंतर कार्रवाई कर रहे जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नागरिकों की संपत्ति पर कब्जे का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने जमीन और संपत्ति विवाद से जुड़े प्रकरणों में राजस्व विभाग और पुलिस की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि सख्त कार्रवाई की जाए।
सोमवार को की गई जनसुनवाई में नत्थनपुर निवासी पुष्पा देवी पैतृक संपत्ति पर कब्जा किए जाने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई तो जिलाधिकारी तत्काल रिपोर्ट तलब की, उन्होंने प्रकरण में पूर्व में पारित आदेशों का अपडेट लिया और तहसीलदार के साथ ही थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को महिला को शीघ्र कब्जा दिलाने का आदेश दिया।
इसी तरह डोईवाला निवासी सतपाल सिंह ने भी भूमाफिया पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया, उन्होंने बताया कि उनका वाद एसीजीएम कोर्ट में भी गतिमान हैं और भूमाफिया वाद को लंबा खिंचवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिलाधिकारी बंसल ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रकरण के यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की।
Uttarakhand Land Mafia- जिलाधिकारी जनसुनवाई में कुल 174 शिकायतें प्राप्त हुईं और इनके निस्तारण के लिए 04 घंटे तक चली सुनवाई में अधिकतर का मौके पास निस्तारण करा दिया गया था, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…