Akhilesh Yadav in Haridwar- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियां लेकर लखनऊ से देहरादून और फिर हरिद्वार पहुंचे, अखिलेश बुधवार को 11 बजे हरिद्वार में अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे, अखिलेश व उनके परिवार के अन्य लोग लखनऊ वाली इंडिगो की फ्लाइट से शाम 3:55 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, अखिलेश यादव के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे हैं।
बुधवार को विधि विधान के साथ वह अपने चाचा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे, जिस स्थान पर मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था, उसी स्थान पर राजपाल यादव की अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा।
Akhilesh Yadav in Haridwar- समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि हरिद्वार में राजपाल यादव की अस्थियों को प्रवाहित करने के बाद अखिलेश यादव वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लखनऊ रवाना होंगे, उल्लेखनीय है कि अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का 73 वर्ष की उम्र में गुरुवार को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें…