Know Your Candidate- निकाय चुनाव, अब एक क्लिक से जानें अपने प्रत्याशी की कुंडली …

Know Your Candidate- नगर निकाय चुनावों में आप जिस प्रत्याशी को वोट देने जा रहे, उसकी पृष्ठभूमि एक क्लिक पर जान सकते हैं, राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार सभी निकायों के मेयर-अध्यक्ष व पार्षद-सभासद प्रत्याशियों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है।

नो योर कैंडिडेट के माध्यम से आप भी घर बैठे अपने प्रत्याशी की पूरी जानकारी ले सकते हैं, अभी तक भारत निर्वाचन आयोग अपने विधानसभा, लोकसभा चुनावों में नो योर कैंडिडेट यानी अपने प्रत्याशी को जानें की सुविधा देता था।

Know Your Candidate- इसी तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव से नो योर कैंडिडेट की शुरुआत की है, इस पर जिलावार हर निकाय के हर मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद प्रत्याशी की पूरी जानकारी उपलब्ध है, वेबसाइट पर जाकर सीधे अपने प्रत्याशी के नाम से उसकी पूरी पृष्ठभूमि जान सकते हैं।

आयोग ने पहली बार सभी प्रत्याशियों से उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर भी शपथ पत्र लिया है, इसमें उन्होंने जो भी जानकारी दी है, वह जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, ताकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड भी पता चल सके।

Know Your Candidate

Know Your Candidate- ऐसे जानें अपने शहर मोहल्ले के नेता को

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाएं, यहां बाईं ओर Know Your Candidate ULB 2024 का विकल्प नजर आएगा, इसके नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी जिलों के लिंक वाला पेज खुल जाएगा। इनमें से अपने जिले के लिंक पर क्लिक करें, यहां आपको अपने जिले के सभी निकायों के अलग- अलग लिंक मिलेंगे।
  • इनमें से अपने निकाय के नाम पर क्लिक करें, इसके बाद मेयर, अध्यक्ष के नाम अलग दिखेंगे और पार्षद या वार्ड सदस्यों के नाम अलग दिखेंगे।
  • जिस प्रत्याशी की भी पृष्ठभूमि आप देखना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक कर दें, आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *