Company Garden Mussoorie- 182 साल बाद मसूरी का कंपनी गार्डन बना अटल उद्यान…

Company Garden Mussoorie- पहाड़ों की रानी मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नए नाम का उद्घाटन किया। अंग्रेजों का दिए नाम कंपनी गार्डन को 182 साल बाद बदल दिया गया है।

अटल उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह बड़े गौरव का पल है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था और उनको मसूरी से विशेष लगाव भी रहा। उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीक कंपनी गार्डन को अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा। कहा कि शीघ्र ही यहां अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी। कहा कि केदारनाथ चुनाव में भाजपा की जीत तय है। कहा कि एमपीजी कॉलेज और टाउन हॉल के नाम बदलने की कार्रवाई भी शीघ्र की जाएगी।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से लोग नाम बदलने की मांग कर रहे थे। निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र निकाय चुनाव कराए जाएंगे।

Company Garden Mussoorie- 1842 में अंग्रेजों ने की थी स्थापना

Company Garden Mussoorie- इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी ने बताया कि अंग्रेजों के शासनकाल में डॉ. एच फाकनर ने 1842 में कंपनी गार्डन की स्थापना की थी। इसे पहले म्युनिसिपल गार्डन कहा जाता था। इसके बाद कंपनी गार्डन नाम दिया गया।

यह भी पढ़ें…

घर-घर लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, मोबाइल से भी कर पाएंगे रिचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *