Pithoragarh Scorpio Accident- पिथौरागढ़ जनपद के थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत कनारी पाभैं में एक स्कॉर्पियों कार UK05TA-3128 जिसमें कुल 3 लोग सवार थे जो अचानक अनियन्त्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गयी है उक्त कार में सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी है, जिसमे दो लोग ग्राम दौला व एक मखौलिया गांव के निवासी थे ।
Pithoragarh Scorpio Accident- मृतकों का नाम पता:-
- महेन्द्र नगरकोटी पुत्र दया किशन नगरकोटी निवासी मखौलिया गांव उम्र 55 वर्ष
- कैलाश कापड़ी पुत्र मथुरा दत्त निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 48 वर्ष
- अनिल नगरकोटी पुत्र जगदीश नगरकोटी निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष
वहीं थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा उक्त तीनों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु शवों को मोर्चरी भिजयवाया साथ ही अग्रिम जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
यह भी पढ़ें…