उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों ने इस साल जमकर जाम छलकाए. नए साल के जश्न में प्रदेश भर में पर्यटकों ने करीब 30 करोड़ से अधिक की शराब गटक ली. आबकारी विभाग के द्वारा नए साल के मौके पर वनडे बार लाइसेंस भी खूब बांटे गए थे, नए साल को देखते हुए 24 घंटे अपना पोर्टल रखा था जिससे लगभग 329 बार लाइसेंस दिए गए. एक अनुमान के अनुसार उत्तराखंड में इस बार 10 लाख से भी ज्यादा पर्यटकों ने नए साल का जश्न मनाया. इस मौके पर जमकर शराब के जाम भी छलकाए गए. आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 30 करोड़ से ज्यादा की शराब की बिक्री नए साल के मौके पर हुई.
30 करोड़ की शराब गटक गए पर्यटक
नए साल के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया था जिसमें कहा गया था कि नए साल के मौके पर उत्तराखंड के तमाम रेस्टोरेंट और होटल 24 घंटे खुले रहेंगे. इसका असर यह हुआ कि उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों में होड़ सी बच गई. एक अनुमान के मुताबिक 10 लाख से ज्यादा पर्यटकों ने इस बार उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाया. इस मौके पर आबकारी विभाग की भी खूब चांदी हुई. इस दौरान लगभग 329 वनडे बार लाइसेंस लिए गए, वहीं 30 करोड़ से ज्यादा की शराब नए साल के मौके पर बेची गई. इस बार हिमाचल से भी ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे थे, उत्तराखंड के तमाम होटल लगभग 90 फीसदी फूल रहे.
आबकारी विभाग की हुई चांदी
आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार आबकारी विभाग से 329 वनडे बार लाइसेंस जारी किए गए वहीं अधिकारियों के अगर मन तो उनका कहना है कि नए साल की संध्या पर 30 करोड़ से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई है इसमें देसी शराब शामिल नहीं है. उसकी बिक्री का अभी कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है. उत्तराखंड आने वाले पर्यटक सरकार द्वारा चलाई गई तमाम चीजों से बेहद खुश दिखाई दिए. पर्यटकों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया इससे आबकारी विभाग की भी खूब चांदी हुई तो वहीं पर्यटन विभाग भी बेहद खुश दिखाई दिया. पर्यटन बढ़ने से कारोबारियों में भी कई साल के बाद खुशी की लहर देखी जा रही है. ये सब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं का नतीजा है कि यहां कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है.