400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, काशीपुर में एसबीआई एटीएम काटकर ले जाने वाले 3 गिरफ्तार

एसबीआई की मुख्य शाखा का नकदी भरा एटीएम काटकर ले जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। इस घटना के संबंध में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सहारनपुर के गंगोह कस्बे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बैंक का काटा गया एटीएम, लूटी गई 11.13 लाख रुपये की रकम में से 3.20 लाख नगदी, वारदात में प्रयोग स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। डीआईजी कुमाऊं रेंज और एसएसपी यूएसनगर ने पर्दाफाश करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

बीती 19 दिसंबर को सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से आए बदमाश रामनगर रोड पर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर से नकदी भरा एटीएम काटकर ले गए थे। बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अनुनय ने इस घटना में 11.13 लाख रुपये का कैश लूट जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

मंगलवार को यहां वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी यूएस नगर डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली। छानबीन में पुलिस को इस घटना में सहारनपुर जिले के कस्बा गंगोह के गैंग का हाथ होने का सटीक इनपुट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *