Leopard Roaming- सावधान! गुलदार घूम रहा है, 7 साल के मासूम को बनाया शिकार

Leopard Roaming- नैनीताल रोड पर रेलवे पटरी से नीचे झुग्गी में रहने वाले परिवार के सात साल के मासूम शिवा ने पिता प्रीतम को लघुशंका के लिए बाहर जाने को कहा, घना अंधेरा होने की वजह से प्रीतम उसे झोपड़ी के बाहर लाया।

इस बीच पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम पर हमला बोल दिया और पलक झपकते ही शिवा को लेकर नदी पार घने जंगल में उठा ले गया. इसके बाद पड़ोसियों संग पीड़ित परिवार बेटे को खोजने में लग गया।

बाद में पुलिस और वन विभाग की टीमें भी तलाश में लग गईं, गुरुवार सुबह घटनास्थल से आधा किमी दूरी जंगल में मासूम के शरीर का आधा हिस्सा मिला, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बक्सखेत का रहने वाला प्रीतम पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं।

इधर, सूचना पर एसडीएम पारितोष वर्मा, हल्द्वानी डिवीजन की एसडीओ ममता चंद और तहसीलदार सचिन कुमार भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद शव को मोर्चरी लाया गया, पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शिवा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leopard Roaming- काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने बताया कि रात में पुलिस गश्त कर रही थी, करीब ढाई बजे लोगों को देख पूछा तो बच्चे के गायब होने का पता चला, जिसके बाद वन विभाग को फोन किया गया।

संपर्क न होने पर हनुमानगढ़ी बैरियर पर मौजूद वनकर्मियों को संदेश भेजा गया, इसके बाद पुलिस और वन विभाग दोनों ही शिवा को खोजने में जुट गए थे।

घटनास्थल आरक्षित वन क्षेत्र से जुड़ा है, लेकिन हल्द्वानी-काठगोदाम के बीच में जिस जगह पर गुलदार ने हमला किया है, वहां से घनी आबादी 100 मीटर से भी कम दूरी पर है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…

Laganiya Hanuman Mandir- यहाँ है लव मैरिज कराने वाला हनुमान मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *