Accident in Uttarakhand- शराब के नशे में बस यात्रियों को लेकर चला बस चालक और कुछ ही दूर पर जाकर उसने बस से नियंत्रण खो दिया जिस वजह से बस पलट गई जिसमें 13 लोग घायल हो गए, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया है।
ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भद्रकाली से तकरीबन 3 किलोमीटर आगे एक सवारी बस चालक के नशे के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें सवार सभी 13 लोग घायल हो गए हैं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया..
ऋषिकेश से शनिवार सुबह एक बस लमगांव टिहरी गढ़वाल के लिए रवाना हुई थी। गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से करीब तीन किलोमीटर आगे अचानक चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।
बस लहराते हुए सड़क के किनारे ही पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा होने के कारण बस खाई में जाने से बच गई। बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई।
Accident in Uttarakhand- बस के तीनों ड्राइवर आपस में बस चलाने को लेकर लड़ रहे थे
Acciident in Uttarakhand- बस में सवार लोगों ने बताया कि बस जब ऋषिकेश से चली तब उसमें तीन चालक बैठे थे। तीनों आपस में बस चलाने को लेकर जिद कर रहे थे उन्होंने बताया कि जो चालक बस को लेकर गया, वह शराब के नशे में था। सवारियों ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन वह नहीं माना और दुर्घटना घट गई..
यह भी पढ़ें…