History of Mall Road- क्या आपको पता है मसूरी में फेमस मॉल रोड का इतिहास ?

History of Mall Road- भारत में सर्दियों के मौसम में आ चुके हैं और सर्दियों के मौसम में पर्यटन का एक अलग ही आनंद होता है. भारत में अधिकतर इस मौसम में लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. जिसमें टॉप पर शिमला, मनाली, मसूरी यह हिल स्टेशन आते हैं. अगर आप भी इन हिल स्टेशनों में कभी सैर करने गए होंगे. तो आपको एक रोड के बारे में जरूर पता होगा. यहां जो भी व्यक्ति घूमने जाता है वह इस रोड पर जरूर जाता है. इस रोड का नाम है मॉल रोड. माल रोड़ सभी हिल स्टेशनों की शान कही जाती है. लेकिन क्या आपको पता है मॉल रोड का नाम मॉल रोड कैसे पड़ा. आइए जानते हैं.

Mussoorie

History of Mall Road- मॉल रोड का इतिहास

History of Mall Road- शिमला, मनाली या मसूरी यह भारत के काफी बड़े हिल स्टेशन माने जाते हैं. सर्दियों के मौसम में इनकी रौनक देखते ही बनती है. यह सभी हिल स्टेशन सर्दी के मौसम में लाखों सैलानियों से भर जाते हैं. इन शहरों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है यहां की मॉल रोड पर. माल रोड जहां बेहद बढ़िया तुरकान सजी होती हैं जहां रेस्टोरेंट होते हैं. लेकिन इस मॉल रोड ही क्यों कहा जाता है और वह भी एक नहीं बल्कि इतने शहरों में. तो इतिहास में थोड़ा पीछे चलते हैं.

17वीं सदी में मॉल शब्द का इस्तेमाल घूमने वाली जगह या सड़क के रूप में किया जाता था. यहां लोग घूमना पसंद करते थे. उसके बाद 18वीं शताब्दी में जब अंग्रेजों ने भारत में राज करना शुरू किया था. तब उन्होंने मॉल रोड पर सैनिकों के रहने की व्यवस्था करवाई यहां उनके घर हुआ करते थे. आसान शब्दों में कहें तो मॉल रोड को उसे समय शादीशुदा कपल्स के लिए रहने वाली जगह लिविंग लाइन रोड कहा जाता था. बस तबसे ही फेमस है मॉल रोड.

History of Mall Road- देश के इन शहरों में हैं माल रोड़

भारत में सिर्फ शिमला,मनाली या मसूरी में ही मॉल रोड़ नहीं है. बल्कि भारत के अन्य और हिल स्टेशनों में भी है. शिमला,मनाली या मसूरी के अलावा भारत के चार अन्य शहरों में भी माॅल रोड है जिम पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग शहर शामिल है इसके साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल और देहरादून में भी माॅल रोड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *