डबल इंजन की सरकार हर वर्ग में काम कर रही है : मंत्री गणेश जोशी

Double Engine Government- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को गोर्खाली सुधार सभा सभागार, गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत रू.98.18 लाख की लागत से गोर्खाली सुधार सभा के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि गढी डाकरा में पेयजल की सुचारू उपलब्धता, सामुदायिक भवन का निर्माण, वीरपुर पुल का निर्माण, विद्युत बिल जमा करने का सेंटर स्थापित, लाइट, खंभे चौकों का सौंदर्यकरण, छावनी अस्पताल का उच्चीकरण, गोरखाली सुधार सभा में कंप्यूटर आदि जैसे कार्य किए जा चुके है।

Double Engine Government

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में सरकार प्रदेश का चहूंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए विकल्प रहित संकल्प के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है।

Double Engine Government- उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरु की गई है। किसानों से लेकर जवान तक और शहर से लेकर गांव तक हर वर्ग और क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रही है।

Double Engine Government

इस अवसर पर गोर्खली सुधार सभा अध्यक्ष पदम थापा, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, कमली भट्ट, सुरेंद्र राणा, संध्या थापा,विष्णु गुप्ता, प्रभा शाह, राजन क्षेत्री, वंदना बिष्ट, ब्रिगेडियर पी.एस.गुरुंग सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

Congress Candidate List- कांग्रेस ने तीन सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *