If schools are found in bad condition- प्रदेश के तेज़तर्रार आईएएस अफसर और शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों (Schools) के जर्जर भवनों का मूल्यांकन कर उनके पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. टीम धामी के मुख्य सदस्य और डीजी सूचना की ज़िम्मेदारी निभा रहे बंशीधर ने सख्त हिदायत दी है कि यदि कार्ययोजना तैयार होने के बाद कोई स्कूल भवन जर्जर मिलता है, तो उसके लिए संबंधित अफसर जिम्मेदार होंगे. उन्होंने अफसरों से भवन ठीक होने का प्रमाणपत्र भी देने को कहा है.
शिक्षा महानिदेशक तिवारी ने को हल्द्वानी के पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 13 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने राज्य समग्र परियोजना कार्ययोजना तैयार करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. कहा कि भारत सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों (Schools) के पुनर्निर्माण और रखरखाव के लिए प्रस्ताव मांगे हैं.
If schools are found in bad condition- ऐसे में सभी शिक्षा अधिकारी अपने जिलों के स्कूलों की स्थिति का मूल्यांकन कर जर्जर भवनों का प्रस्ताव तैयार कर कार्ययोजना में शामिल करें. डीजी ने कहा कि समग्र परियोजना के तहत भारत सरकार की ओर से स्कूलों के भवनों के पुनर्निर्माण के लिए बजट का प्राविधान है. बजट की कमी नहीं है.
डीजी ने अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण करें, इसके लिए उन्हें प्रश्न पत्र सॉल्व करने के टिप्स दिए जाएं. उन्होंने बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर सख्त कारवाई करते हुए उन्हें बंद करने के निर्देश भी दिए.
If schools are found in bad condition- डीजी ने विद्या समीक्षा केंद्र, पीएम पोषण योजना, किचन गार्डन आदि की भी समीक्षा की. यहां अपर परियोजना निदेशक डॉ.मुकुल सती, उत्तराखंड बोर्ड की सचिव डॉ.नीता तिवारी, अपर निदेशक ललित मोहन चमोला आदि मौजूद रहे.
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां सभी अनुभागों का निरीक्षण कर उन्होंने बोर्ड कार्यालय के कार्यों की समीक्षा भी की. शिक्षा महानिदेशक ने बोर्ड कार्यालय के रिकॉर्ड डिजिटलाइज करने के निर्देश भी दिए. महानिदेशक के निरीक्षण के दौरान उनके साथ संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ.मुकुल कुमार सती भी मौजूद रहे.