देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच शुरू होगी 18 सीटर विमान सेवा

Flight between Dehradun-Pithoragarh- दून से पिथौरागढ़ के बीच फ्लाई बिग की ओर से 18 सीटर विमान सेवा शुरू की जाएगी। इससे ये दोनों शहर एक बार फिर हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। घंटों का सफर मिनटों में तय हो सकेगा। उड़ान को नियमित शुरू करने से पूर्व डीजीसीए की टीम की ओर से अच्छी तरह से फ्लाइट (Flight ) को टेस्ट किया जा रहा है। ताकि हवाई यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता किया जा सके। इसके लिए बीते रविवार को भी दून-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट का ट्रायल हुआ था।

मुख्यमंत्री धामी करेंगे फ्लाइट (Flight ) का शुभारंभ 

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस फ्लाइट (Flight ) का शुभारंभ कर सकते हैं। वहीं, फ्लाइट में बैठकर सीएम द्वारा दून-पिथौरागढ़ के बीच उड़ान भरने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

18 seater Flight will start between Dehradun-Pithoragarh

जल्द ही इस फ्लाइट (Flight ) के शुरू होने की उम्मीद है। देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट को शुरू करने के लिए 30 जून से फ्लाई बिग कंपनी का 18 सीटर विमान एयरपोर्ट पहुंचा था।

अभी तक डीजीसीए की मंजूरी नहीं मिलने से फ्लाइट को शुरू नहीं किया जा सका है। पिथौरागढ़ के लोग हवाई सेवा के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है ये इंतजार जल्द ही खत्म होगा।

यहां फिर से फ्लाइट (Flight ) को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। जिससे गढ़वाल और कुमाऊं के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी। दोनों शहर एक बार फिर हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। घंटों का सफर मिनटों में तय हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *