पुलिसकर्मियों के लिए तमाम व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए जिस तरह से पुलिस लाइन उपयोग में होती है उसी प्रकार अब प्रदेश के होमगॉर्ड्स को भी जल्द ही होमगॉर्ड्स लाइन की सौगात मिलने वाली है। राज्य में पहली बार जल्द ही होमगॉर्ड्स को भी अपनी ‘लाइन’ में हाज़िरी देनी होगी। कमांडेंट जरनल होमगार्ड्स आईजी केवल खुराना के दिशा निर्दशों के अनुसार सभी जिला मुख्यालयों पैर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जगह चिन्हित करनी होगी।
कमांडेंट जरनल होमगार्ड्स आईजी केवल खुराना ने कहा कि होमगॉर्ड्स को भी पुलिसकर्मियों की तरह सुविधा और पहचान मिले जिसके लिए यह पहल शुरू की जा रही है जिससे होमगॉर्ड्स का मनोबल काम न हो और वह खुद को ड्यूटी के प्रति समर्पित करें। आईजी केवल खुराना द्वारा होमगॉर्ड्स लाइन खोले जाने का प्रस्ताव कुछ दिनों पूर्व शासन स्टार पर रखा था। इस प्रस्ताव को होमगॉर्ड्स के लिए अच्छी सौगात बताते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी थी। जगह चिन्हित करने के बाद इसका बजट प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा जिसके बाद होमगॉर्ड्स लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।